शिमला. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुष्पेन्द्र राजपूत ने बुधवार को प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मतगणना प्रबन्धों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबन्धों की समीक्षा की.
उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना के सभी प्रबन्ध 15 दिसम्बर तक पूरा करें और साथ-साथ आयोग द्वारा दिए गए 23 दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन करें.
उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों की गणना के लिए क्विक रिस्पोंस कोड रीडर उपलब्ध करवाए गए हैं और सभी रिटर्निंग अधिकारियों को वीवीपीएटी की पर्चियों की गिनती तथा प्रापण के लिए भी कंटेनर की आपूर्ति की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्रों पर मोबाइल लेने जाने पर प्रतिबंध रहेगा तथा सभी मतगणना केन्द्रों पर मीडिया सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा रिटर्निंग अधिकारियों के साथ मतगणना प्रबन्धों के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.