नूरपुर (कांगड़ा). कांगड़ा के नूरपुर में चुनावी दंगल अब मारपीट और हमलों के स्तर पर आ पहुंचा है. शनिवार को नूरपुर थाने पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई. दोनों पक्षों का आरोप था कि उनके प्रत्याशी और नेताओं पर हमले कराए जा रहे हैं. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत की छानबीन कर रही है.
भाजपा के प्रत्याशी राकेश पठानिया ने कहा कि उनके साथ पिछले 10 दिनों से गुंडागर्दी हो रही है. पार्टी के बैनर-पोस्टर और झंडे फाड़ दिए जा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को कमनाला पंचायत में वह बैठक कर रहे थे, उसी वक्त कुछ महिलाओं ने उनपर हमला कर दिया. उन्होंने एसपी और डीएसपी को सूचना दी. बाद में नूरपुर थाने में मामला दर्ज कराया. आरोप है कि हमला करने वाली महिलाओं में ब्लॉक समिति के चेयरमैन की भाभी भी शामिल थीं.
दूसरी तरफ, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष संदेश डडवाल ने कहा कि शुक्रवार की रात नशे में धुत कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया और तोड़फोड़ की. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ लिया. प्रकरण में नूरपुर के विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने उनपर यह हमला कराया है. उन्होंने यह भी कहा कि कमनाला की सभा में पहुंची महिलाओं से भाजपा प्रत्याशी के लोगों ने बदसलूकी की थी.
नूरपुर के थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि दोनों शिकायतों की जांच की जा रही है. कानून-व्यवस्था खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.