सोलन(दून). कांग्रेस प्रत्याशी रामकुमार चौधरी ने दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला के गांव खनेट, गोयला, बडडू, बलोटा, छमकडी व ग्राम पंचायत ढकरियाणा में चुनाव प्रचार किया व पार्टी के लिए वोट मांगे. इस दौरान पंचायत के कई गांवों में नुक्कड़ साभाओं का आयोजन किया गया. इससे पहले ग्राम पंचायत गोयला पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने रामकुमार चौधरी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
रामकुमार चौधरी ने गोयला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि दून में पिछले चार साल में उनके द्वारा 700 करोड़ रुपये के विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में बिना किसी भेदभाव के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों का समान विकास करवाया है.