शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार 11 दिसंबर यानी आज अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी है. राज्य सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर धर्मशाला में जश्न मना रही है.
इस जश्न में कांग्रेस आला नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय आलाकमान को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस इस एक साल को व्यवस्था परिवर्तन वाला दौर बता रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी कर दी है. अगले साल के बजट में तीन और गारंटियां पूरी करने जा रहे हैं.
जनवरी से 2 रुपए में गोबर खरीदेंगे
उन्होंने कहा कि जनवरी के पहले सप्ताह से ही किसानों से दो रुपए के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू की जाएगी. सरकारी उपक्रम मिल्कफेड अभी किसानों से 31 रुपए में दूध खरीद रहा है, जनवरी से यह दूध 37 रुपए प्रति लीटर खरीदा जाएगा. वहीं, भाजपा ने कांग्रेस सरकार के इस एक साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार दिया है.
डॉ. बिंदल का सुक्खू सरकार पर निशाना
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एक साल में हिमाचल प्रदेश लगातार पीछे हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही संस्थाओं को बंद करने का काम किया. हिमाचल प्रदेश में साल 2017 से लेकर साल 2022 तक विकास की जो गति थी, उसे पूरी तरह रोक कर दिया गया.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एक साल में हिमाचल प्रदेश की जनता त्रस्त रही और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने दोस्तों को कैबिनेट रैंक बांटने में मस्त रहे. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है.
माताओं-बहनों को 1500 रुपए का इंतजार
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि एक साल में राज्य सरकार ने सिर्फ और सिर्फ कर्ज लेने का काम किया. प्रदेश में विकास पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया जा रहा. प्रदेश की माताएं और बहनें हर महीने मिलने वाले 1 हजार 500 रुपए का इंतजार कर रही हैं.
प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को भी पहली कैबिनेट में मिलने वाले एक लाख रोजगार का इंतजार है. डॉ. बिंदल ने कहा है कि हमें यह समझ नहीं आ रहा कि आखिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है? जुलाई-अगस्त के महीने में आई आपदा में 500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि क्या वे आपदा का जश्न मना रही है.
प्रदेश भर में BJP का आक्रोश दिवस
हिमाचल बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार को पूरी तरह विफल करार दिया जा रहा है. सरकार के एक साल के कार्यकाल के विरोध में बीजेपी जिला स्तर पर आक्रोश दिवस मनाने जा रही है. इसके बाद 12 दिसंबर को मंडी और फिर 18 दिसंबर को कांगड़ा में आक्रोश दिवस मनाया जाएगा. 19 दिसंबर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश कर रही है.