शिमला. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बनूटी में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आते ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) समेत जनता से किए सभी वादे पूरा करेगी. अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने केंद्र और हिमाचल की भाजपा सरकारों को घेरते हुए कहा कि इनकी आम जनता को गुमराह करने की आदत रही है, लेकिन सौ फीसदी साक्षर हिमाचल की जनता को भाजपा बेवकूफ नहीं बना सकती.
खरगे ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल की नौकरी के बाद अग्निवीर क्या मंदिरों में घंटी बजाएंगे. भाजपा नेताओं का काम सिर्फ कांग्रेस को गालियां देना है, उनकी सुबह इसी से शुरू होती है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने किसानों के 72 हजार करोड़ के कर्ज माफ कर वादा पूरा किया. यहां के किसानों का कर्ज माफ करने का भी बीड़ा उठाया है. महिलाओं को 1500 रुपये हर माह देंगे, महंगाई से लड़ने के लिए 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे, हर गांव में मोबाइल वैन से मुफ्त इलाज होगा.
भाजपा ने सालाना दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सरकारी विभागों में रिक्त 14 लाख पद भरने में भी केंद्र सरकार नाकाम रही. प्रदेश में 65 हजार पद खाली हैं. भाजपा की स्टार्टअप योजना शुरू नहीं हो पा रही. यूपीए सरकार फूड सिक्योरिटी एक्ट, महंगाई, बेरोजगारी से लड़ने के लिए मनरेगा और सबको शिक्षा के लिए एजुकेशन बिल लेकर आई.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कैसे हुआ चुनाव, मांगा जवाब
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित 98 हजार डेलीगेट्स ने मतदान कर अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना, लेकिन भाजपा बताए कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में कितने डेलीगेट ने भाग लिया.
कांग्रेस नहीं होती तो आज मोदी भी नहीं होते : खरगे
खरगे ने कहा कि भाजपा कांग्रेस पर हमेशा आरोप लगाती है कि कांग्रेस ने 70 साल तक क्या किया, उन्हें बताना चाहते हैं कि अगर वह एमएलए और एमपी बने तो किसी स्कूल या कॉलेज से तो पढ़े होंगे. यह शिक्षण संस्थान किसकी देन है. अगर कांग्रेस नहीं होती तो आज मोदी भी नहीं होते. भाजपा पिछले 8 साल से देश में शासन कर रही है. बुधवार को खरगे नालागढ़ के पंजेहरा में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा के समर्थन में चुनावी सभा कर रहे थे.
अच्छे दिन का सपना दिखा कर लोगों से बोला झूठ
सांसद जितेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन लाने का सपना दिखाकर लोगों के साथ झूठ बोला. काला धन बाहर से मंगाकर 15 लाख खाते में डालने का झांसा दिया. किसानों के खिलाफ कृषि कानून लाए गए. इससे देश के 750 किसानों को आत्महत्या करनी पड़ी. कांग्रेस के समय जो सिलिंडर 400 रुपये का था, अब 1,200 रुपये का हो गया है.
वीरभद्र सरकार में हुआ विकास : प्रतिभा
विधानसभा चुनावों में अंतिम दिन निरमंड के रामलीला मैदान में जनसभा हुई. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में भाजपा 5 सालों में फेल हो चुकी है. जयराम सरकार ने जो भी बड़े-बड़े वादे किए थे, वे आजतक पूरे नहीं हो सके हैं. प्रदेश का विकास दिवंगत वीरभद्र सिंह की सरकार में किया गया था. निरमंड और आनी में कॉलेज सहित दर्जनों स्कूल कांग्रेस के समय में खुले थे. कांग्रेस का दूसरा नाम ही विकास है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर ग्रामीण महिलाओं को सम्मान दिया जाएगा. गांव की महिलाओं से दुग्ध 40 रुपये खरीदा जाएगा, महंगाई पर रोक लगाई जाएगी, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, सेब का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाएगा.
कांग्रेस शासन में बागवान खुद तय करेंगे सेब दाम : लांबा
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि शिमला का सेब बागवानों से 30 रुपये में खरीदकर दिल्ली मे 500 रुपए प्रति किलो तक बेचा जा रहा है. ऐसे में बागवानों की मेहनत की कमाई बिचौलियों, आढ़तियों और अदाणी जैसे बड़े कारोबारियों की जेबों में जा रही है. उन्होंने कहा कि सेब को बचाने के लिए अदाणी की कंपनी को हिमाचल से भगाना होगा. कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही सेब के दाम अब बागवान खुद तय करेंगे. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह वादा स्पष्ट तौर पर बागवानों से किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का काम किया. कांग्रेस की सरकार सत्ता में आने पर कर्मचारियों को उनका हक देगी. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी जाएगी. 18 वर्ष से 60 वर्ष तक की सभी महिलाओं को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे. कांग्रेस सरकार बनने के एक साल के अंदर एक लाख युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी.
सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी कब करेंगे पीएम : नरेश
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. भाजपा नेताओं में बौखलाहट बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हताशा में अब मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी अभी तक नहीं हुआ है. हिमाचल में 69 नेशनल हाईवे बनाने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की थी. इसका भी अभी इंतजार ही हो रहा है. बेरोजगारों को केंद्र और राज्य सरकार नौकरियां नहीं दे सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने केवल जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है. जनता इनकी असलियत जान चुकी है. पीएम मोदी वादे तो बड़े-बड़े करते हैं लेकिन बाद में उन्हें भूल जाते हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपने पांच साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखना चाहिए. कांग्रेस को कोसने से जनता वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटियों से भाजपा बेचैन हो गई है.