नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने पार्टी के अस्तित्व पर संकट को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी काम कर रही है उसके बाद पार्टी को रणनीति में बदलाव करने की ज़रुरत है.
पूर्व पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इससे पहले भी समस्याएं आईं हैं. आपातकाल के बाद कांग्रेस पार्टी हार गई थी. इसके अलावा 1996 से 2004 तक भी पार्टी ने चुनावी संकट को झेला है. लेकिन वह महज़ राजनीतिक समस्या थी. लेकिन वर्तमान समय की समस्या पार्टी के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा कर रही है.
जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी को अपनी रणनीति में बदलाव करने की ज़रुरत है. जिस रणनीति से पार्टी चल रही है, उससे वह मोदी और आमित शाह का सामना नहीं कर सकती. पार्टी को प्रासंगिक बनाना है तथा उसे अपने रवैये में लचीलापन लाना होगा. उन्होने सभी नेताओं को साथ आने का आह्वावन करते हुए कहा कि बदलते देश के साथ अगर कांग्रेस नही बदली तो पार्टी अप्रासंगिक हो जाएगी.
इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक ख़ास चेहरे पर विश्वास नही रखती है. पार्टी सभी के सामूहिक प्रयासों से चलती है. इसी सामूहिक प्रयास से मोदी को हराया जा सकता है.
वहीं, कांग्रेस विधायकों को एक रिजॉर्ट में रखे जाने के बारे में उनका कहना है कि ऐसा करने कोई गलत नहीं है. इससे पहले भाजपा भी अपने विधायकों के साथ ऐसा कर चुकी है.