किन्नौर(रिकांगपिओ). वीरवार को पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सिराज क्षेत्र के विधायक जयराम ठाकुर ने रिकांगपिओ भाजपा एसटी मोर्चा के महासम्मेलन में कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ही दिन में 50-50 शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह शिमला में बैठकर प्रदेश के कोने-कोने में ऑनलाईन शिलान्यास एवं लोकार्पण बटन दबाकर कर रहे हैं. इसी पर जयराम ठाकुर ने कहा कि अब इस ऑनलाइन सरकार को प्रदेश से निकालकर ऑफलाइन करने का समय आ गया है.
इस कार्यक्रम में संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे. इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर प्रहार करते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह हिमाचल के राजनीति में अपने परिवार को स्थापित करने की नाकाम कोशिश में जुटे हुये हैं. वह राजनीति में परिवारवाद को बढ़ावा देने की नाकाम कोशिश मे लगे हुये हैं.
वीरभद्र सिंह परेशान आदमी!
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्मंत्री वीरभद्र सिंह के तीन साल का कार्यकाल बड़ी व्यस्तता लिये हुये था. कभी वीरभद्र सिंह की बीवी की तारीख लगती है, कभी बेटे की तारीख तो कभी अपनी ही तारीख का इंतजार रहता है. मगर हम उस तारीख का इंतजार कर रहे है जब प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से बाहर फेंका जायेगा. उन्होने कहा कि किन्नौर जिले में पार्टी के एक ही आदमी को टिकट दिया जायेगा और सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे.
जयराम ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिगड़ी कानून व्यवस्था के बारे में जिक्र किया. उन्होने कहा कि शिमला में एक बच्चे का पानी के टंकी मे कंकाल मिलना, फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह हत्याकांड एवं शिमला का गुडिया कांड सरकार की नाकामी बताने के लिये काफी हैं. उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता में आक्रोश है और जनता कांग्रेस को उठाकर बाहर फेंकना चाहती है.