जयपुर: कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनावों के लिए जल्दी टिकट बांटने की तैयारी में है. टिकट जल्दी बांटने के साथ कांग्रेस इस बार चुनाव प्रचार और चुनाव अभियान भी जल्दी शुरू करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनावों के लिए सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री ने हाईकमान का मैसेज नेताओं को दिया.
दोनों नेताओं ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने और ग्रास रूट स्तर पर अभी से टीम को सक्रिय करने को कहा.
वेणुगोपाल और मिस्त्री ने पहले लोकसभावार बनाए गए ऑब्जरवर्स के साथ बैठक की. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की पहली बैठक चल रही है, जिसमें विधानसभा चुनावों पर चर्चा अब कांग्रेस के सभी बड़े मुद्दे और बड़े चुनावी फैसले पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में लाए जाएंगे, कमेटी में चर्चा के बाद ही सियासी फैसलों को आगे बढ़ाया जाएगा. तीन दिन पहले ही यह कमेटी बनी है.
बैठक से पहले गहलोत से मिले वेणुगोपाल
कांग्रेस वॉर रूम में बैठक से पहले सुबह कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. सीएम और वेणुगोपाल ने कई सियासी मुद्दों पर चर्चा की. चुनावी कमेटियों को लेकर भी चर्चा हुई. अभी चुनाव अभियान समिति सहित कई कमेटियां बननी हैं, उन्हें लेकर भी चर्चा हुई है.
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में ये नेता शामिल
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 35 नेता शामिल हैं. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता वाली पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट.
वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश, गुजरात प्रभारी और पूर्व मंत्री रघु शर्मा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सासंद नीरज डांगी, विधायक रफीक खान,प्रशांत बैरवा हाकम अली खान, बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस नेता कुलदीप इंदौरा, जुबेर खान और प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल शामिल हैं.