सिरमौर. नाहन में बीते रविवार को बीजेपी के विधायक राजीव बिंदल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिंदल का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजीव बिंदल मुर्दाबाद और बिंदल गो बैक के नारे लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि गुड़िया प्रकरण को लेकर नाहन में जब बीजेपी ने प्रदर्शन किया तो उस दौरान विधायक राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेताओं व प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी.
कांग्रेस मांग कर रही है कि विधायक राजीव बिंदल सार्वजनिक तौर पर कांग्रेस के पदाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों से माफी मांगे. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी ने कहा कि विधायक राजीव बिंदल नाहन का राजनीतिक माहौल खराब कर रहे है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर विधायक बिंदल सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांगते हैं तो उनका व्यक्तिगत तौर पर भी विरोध किया जाएगा.