गांधीनगर : गुजरात में अब कांग्रेस में फूट पड़ती नजर आ रही है. गुरूवार को कांग्रेस के तीन विधायक सदन से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे. ये तीनों विधायक पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला के खास माने जाते हैं. सूत्रों के मुताबिक अभी कांग्रेस के छह और विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. आज भी कांग्रेस के दो विधायक अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.
गुजरात में लगे इस बड़े धक्के के बाद राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती है. आठ अगस्त को गुजरात में तीन सीट के लिए राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है. कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तीनों विधायक, बीजेपी के गुजरात प्रभारी भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में केसरिया पहनकर भाजपा में शामिल हो गये हैं.
इसके फौरन बाद बीजेपी दफ्तर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी की मौजूदगी में बलवंत सिंह राजपूत को राज्यसभा चुनाव में बीजेपी का तीसरा उम्मीदवार बनाने का ऐलान कर दिया गया. माना जा रहा है कि इस चुनाव से पहले कांग्रेस के कई और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.