शिमला. प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच सुजानपुर नगर परिषद में बड़ा उलटफेर हुआ है. यहां सत्ताधारी भाजपा के बहुमत में होने के बावजूद कांग्रेस समर्थित वीना धीमान अध्यक्ष चुनी गई हैं. सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 से निर्दलीय जीते पवन कुमार उपाध्यक्ष बनाए गए हैं.
ज्ञात हो कि नगर परिषद के कुल नौ वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के पार्षद 4-4 वार्डों से जीते हैं. वार्ड-7 से निर्दलीय पवन कुमार ने चुनाव जीता है. बहुमत के लिए पांच पार्षदों का साथ चाहिए था.
इससे पहले निर्दलीय सहित पांच पार्षद 19 जनवरी को पूर्व सीएम धूमल से भी मिले थे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सुजानपुर से कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की वजह से ये सब हुआ है.