शिमला. विधानसभा चुनाव में 10 गारंटी देकर प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब कांग्रेस नगर निगम शिमला की सत्ता में वापसी की राह ताक रही है. निगम चुनाव में भी कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तर्ज पर शहर की जनता को 10 गारंटी देगी. अगले 10 दिन के भीतर घोषणापत्र जारी किया जाएगा. जनता की राय पर घोषणापत्र तैयार होगा और इसके लिए सभी की राय ली जाएगी. वार्ड स्तर पर जाकर लोगों की राय ली जाएगी.
वो वायदे जिनको लेकर चल रहा है मंथन
कांग्रेस नगर निगम चुनाव में भी शहर की जनता से कई वादे करने जा रही है. पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित चुनाव घोषणापत्र कमेटी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने की. बैठक में पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह व प्रदेश सहप्रभारी और नगर निगम चुनाव के पर्यवेक्षक तजेंद्र पाल सिंह बिट्टू मौजूद रहे. बैठक में घोषणापत्र के प्रारूप पर विस्तृत चर्चा कर सभी सदस्यों की राय जानी गई.
18 अप्रैल से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. इस दौरान पार्टी घोषणापत्र भी जारी करेगी. पार्टी ने निर्णय लिया है कि इस बार का चुनाव ग्रीन शिमला और ड्रग फ्री शिमला यानी नशामुक्त शिमला के नारे पर लड़ा जाएगा. बैठक में विधायक हरीश जनारथा, पूर्व महापौर आदर्श सूद, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला शहरी अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, केहर सिंह खाची, अमित नंदा, सोहन लाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.
पानी के बिल व ग्रीन एरिया का मुद्दा उठा
बैठक में एक सदस्य ने पानी के बिल व ग्रीन एरिया में निर्माण पर रोक का मामला उठाया. इसमें कहा गया कि पानी के ज्यादा बिल आ रहे हैं और इससे लोग परेशान हैं. इसके अलावा शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पेड़ कम हैं और उन्हें ग्रीन एरिया घोषित कर निर्माण पर रोक लगाई गई है. वहां पर लोगों के प्लाट हैं और वे निर्माण नहीं कर पा रहे हैं. इस पर छूट देने की बात कही. पानी के बिलों पर राहत देने का मामला सरकार से उठाने पर सहमति बनी है जबकि दूसरा मामला एनजीटी में होने के कारण इस पर ज्यादा चर्चा नहीं की गई. पार्टी पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि यह घोषणापत्र कोरा नहीं होगा बल्कि विजन डाक्यूमेंट होगा.
घोषणापत्र के लिए जनता से भी मांगे सुझाव
नगर निगम चुनाव के लिए घोषणापत्र को लेकर कांग्रेस ने लोगों से सुझाव मांगे हैं. जनता के सुझाव के लिए विशेष ईमेल आइडी sujhav.mcelections@gmail.com बनाई गई है. कोई भी नागरिक जो शिमला नगर निगम चुनाव में रुचि रखता हो और शिमला शहर की समस्याओं को दूर करने या इसके विकास के लिए सुझाव देना चाहता हो वह इसे लिखित तौर पर या ईमेल के जरिये 16 अप्रैल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सीधे भेज सकता है. कांग्रेस महासचिव अमित पाल सिंह ने बताया कि कांग्रेस शिमला शहर की समस्याओं व इसके विकास के लिए जन सुझावों पर गौर करते हुए शिमला नगर निगम में काबिज होने के बाद जन भावनाओं के अनुरूप विकास की रूपरेखा तय करेगी.