हमीरपुर. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के सांसद पुत्र को आज अपने ही गृह जिला हमीरपुर में जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. अनुराग भोरंज में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे कि उससे पहले ही उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. नारे लगाने वाले अनुराग ठाकुर गो बैक, जनता को मूर्ख बनाना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे. वहीं, इस दौरान अनुराग के पक्ष में भी नारेबाजी शुरू हुई तो माहौल गरमाता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
याद रहे कि बमसन लगवाल्टी योजना के तहत भोरंज का आधा पानी धर्मपुर विधानसभा को दिया जा रहा है, जिसका कांग्रेसी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते बुधवार को भोरंज दौरे पर पहुंचे बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को विरोध का सामना करना पड़ा. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अनुराग ठाकुर के काफिले के आगे आने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मौके पर मुस्तैद पुलिस ने उन्हें पीछे धकेल दिया.
लोगों ने रोष जताया कि 3 सालो में पहली बार अनुराग को इलाके की याद आई. जिस पर अनुराग गो बैक के नारे लगाये. अनुराग गो बैक के नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वॉयरल हो रहा है. प्रदर्शन करने वालों की अगुवाई भोरंज वार्ड से जिला परिषद सदस्य अकुंश सैणी कर रहे थे.