जयपुर: विधानसभा चुनावों के लिए 7 बड़ी गारंटी जारी कर चुकी कांग्रेस अब इन गारंटियों को घर-घर पहुंचाने के लिए आज से प्रदेश भर में यात्रा शुरू करने जा रही है. इसके लिए 7 प्रभारी बनाए गए हैं. यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे.
सीएम दूदू, बीकानेर में चार जनसभाएं करेंगे. दूदू के अलावा बीकानेर में नोखा में दोपहर 1:30 बजे, देशनोक में दोपहर 3.15 बजे व चौरड़िया चौक गंगाशहर में रात 8 बजे सभा करेंगे.
सचिन पायलट को अजमेर संभाग की जिम्मेदारी
कांग्रेस की गारंटियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रदेशभर में यात्राएं निकाली जाएंगी. इसके लिए एआईसीसी की तरफ से 7 प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. इसमें सीपी जोशी उदयपुर संभाग में सचिन पायलट को अजमेर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी दी गई है.
जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की जिम्मेदारी
हरीश चौधरी जोधपुर संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की जिम्मेदारी संभालेंगे. गोविंद राम मेघवाल के पास बीकानेर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का जिम्मा होगा. भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान दी गई है. मोहन प्रकाश को भरतपुर संभाग की कांग्रेस गारंटी यात्रा का प्रबंधन का जिम्मा दिया गया. वहीं प्रमोद जैन भाया को कोटा संभाग में कांग्रेस गारंटी यात्रा की कमान सौंपी गई है.
AICC ने जोनल कॉर्डिनेटर्स बनाए
राजस्थान में एआईसीसी सेक्रेटरीज को संभाग समन्वयक का जिम्मा दिया गया है. इनमें काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन को जोन समन्वयक बनाया गया. गौरतलब है कि गहलोत सरकार की तरफ से जो 7 गारंटी दी गई है, उनमें महिलाओं को 10 हजार रुपए सालाना मानदेय, दो रुपए किलो की दर से गौबर की खरीद, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, ओल्ड पेंशन स्कीम, चिरंजीवी आपदा राहत बीमा शामिल हैं.