नई दिल्ली. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15 हजार 510 नए मामले सामने आए हैं. भारत में एक महीने से ज्यादा समय से कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
देशभर में अभी तक 1,43,01,266 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 पर पहुंची
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,68,627 एक्टिव मरीज हैं. वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 1,07,86,457 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 97.14 प्रतिशत हो गया है.
अब भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 पर पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 106 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,57,157 तक पहुंच गई है.
28 फरवरी को कोरोना के 7,73,918टेस्ट
आईसीएमआर की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 28 फरवरी तक 21,68,58,774 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 6,27,668 नमूनों का परीक्षण रविवार को किया गया है.