नई दिल्ली. भारत में मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 96 हजार 982 के सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों सामने आये है.
मंगलवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चिंता करने वाली बात ये है की भारत में पिछले कुछ दिनों से जितने केस मिल रहे है उसका आधा ही रिकवर हो पा रहे है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.
7,30,54,295 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
देशभर में अभी तक 8,31,10,926 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 43,00,966 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
मरीजों की संख्या बढ़कर 1,26,86,049 पर पहुंची
आंकड़ों के अनुसार देश में 7,88,223 लोगों का इलाज देश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं. वहीं, राहत भरी खबर यह है कि कोरोना से अबतक 1,17,32,279 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. देश का रिकवरी रेट 92.80 प्रतिशत है.
अब भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,26,86,049 पर पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 446 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,65,547 तक पहुंच गई है.
5 अप्रैल को कोरोना के 12,11,612 टेस्ट
आईसीएमआर की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 5 अप्रैल तक 25,02,31,269 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से 12,11,612 नमूनों का परीक्षण सोमवार को किया गया है.