धर्मपुर(मंडी). मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने धर्मपुर के सज्याओ, टिहरा, चोलथरा, रखोह और सुरांगा क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है. धर्मपुर लोकल कमेटी के सचिव और जिला पार्षद भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से पीने के पानी की भारी कमी हो गई है. इसके बावजूद नई सरकार और विभाग के मंत्री इस समस्या के बारे में अभी तक कोई पहल नहीं कर पाए हैं. लोग अपनी जरूरत पूरी करने के लिए टैंकरों से पानी मंगवा रहे हैं. पार्षद ने प्रशासन से धर्मपुर में पीने के पानी की कमी वाली पंचायतों में टैंकरों से पानी सप्लाई करने की मांग की है. इस बारे में उन्होंने जिलाधीश मंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री, विभाग के मंत्री और प्रशासन को मांगपत्र भेजा है.
माकपा के नेता ने बताया कि टिहरा, कोट, तनिहार, गदीधार, भदेहड़, कुन, टोरखोला, कमलाह, डरवाड़, सजाओपिपलु, सधोट, गरयोह, चोलथरा, रखोह, बसन्तपुर, पपलोग, दारपा, बकारत्ता इत्यादि पंचायतों में महीने में एक या दो बार ही पानी सप्लाई हो रहा है. उन्होंने ठेके पर दी गई पानी की स्कीमों को विभाग के माध्यम से चलाने की मांग की है. चोलथरा में 5 वर्ष पहले बने स्टोर टैंक मे अभी तक पानी नहीं डाला गया है. उन्होंने कहा कि, “कांढ़ापतन अवहदेवी पाइप लाइन के बारे में अभी तक मंत्री जी ने एक शब्द भी नहीं कहा जबकि पूर्व में वे राज्यपाल से कई बार इसकी जांच की मांग कर चुके हैं लेकिन अब इस विभाग के मंत्री बनने पर चुप्पी साध ली है.”