सोलन. चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनैतिक दल सक्रिय हो चुके हैं. वैसे तो हिमाचल में दो बड़े राजनैतिक दल कांग्रेस और भाजपा हैं, लेकिन तीसरा विकल्प अभी तक कोई भी राजनैतिक दल नहीं बन पाया है. ऐसे में अब मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में सोलन में लगातार राजनैतिक जमीन तलाश रही है.
आज सोलन के मॉल रोड पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने रोष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भाजपा की केंद्र सरकार और प्रदेश में कांग्रेस सरकार को जम कर कोसा और उनके विरुद्ध नारेबाजी की. रोष प्रदर्शन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि हिमाचल की जनता को अब तीसरे विकल्प की आवश्यकता है.
इस बारे में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सोलन के संयोजक अजय भट्टी ने कहा कि आम आदमी की पहुंच से गैस सिलेंडर दूर होता जा रहा है. वहीं, सस्ते राशन के डिपुओं में राशन की कमी कर दी गई है. पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसलिए अब समय आ गया है कि हम सभी मिल कर भाजपा और कांग्रेस से हिसाब मांगे कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए क्या कदम उठाए और क्या राहत प्रदान की.
उन्होंने कहा कि अब दोनों राजनैतिक दल इन सभी मुद्दों से हिमाचल की जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का गंदा-खेल खेल रहे हैं.