सिरमौर(शिलाई). ट्रांसगिरी क्षेत्र की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली एनएच 707 पर लोगों की जिंदगी सुरक्षित करने को लेकर विभाग ने पहल शुरू की है. दरअसल एनएच 707 को खुनी सड़क के नाम से भी जाना जाता है यह सड़क क्षेत्र के बीचोबीच होते हुए हिमाचल से उत्तराखंड को जोड़ती है.
60 के दशक में इस सड़क को आर्मी सड़क के नाम से बनाया गया था. ताकि इस सड़क के माध्यम से चीन बॉर्डर के लिए आर्मी का सामान और हथियार ले जाना आसान रहे. बाद में देहरादून से आर्मी सड़क बनने के बाद इस सड़क पर सरकार की तरफ से अनदेखी रही हालांकि सड़क को पहले स्टेट और फिर एनएच 707 किया गया, लेकिन खस्ताहाल सड़क ने लोगों की सैकड़ों जाने ले ली.
इन हादसों को रोकने के लिए विभाग और सरकार 60 की दशक के बाद अब हरकत में आया है और सड़क के बाहर स्टील के क्रैश बैरियर लगवा रहा है. इससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक एनएच 707 पर बद्रीपुर से बोहराड तक लगभग 46 किलोमीटर सड़क पर क्रैश बैरियर का कार्य इन दिनों प्रगति पर है. जिसके लिए एनएच प्रधिकरण लगभग 11.8 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. टेंडर में क्रेश बैरियर के साथ-साथ वायरक्रेट और नालिया बनाने का कार्य भी शामिल है. जिससे सड़क सुरक्षित रह सकें.