जयपुर: राजस्थान में बिपरजॉय का डिप्रेशन सिस्टम अजमेर की तरफ आगे बढ़ गया है. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से प्रदेश में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. पश्चिमी जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिलों में 19 व 20 जून को येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, टोंक जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया है. जिसके साथ ही विभाग ने आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभागों को भी अलर्ट रहने को कहा है.
आज कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग ने 19 जून को पाली, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. इन जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
इसके साथ ही मौसम विभाग ने अजमेर, बीकानेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.
बिपरजॉय की एंट्री, आज भारी बारिश की आशंका
राजधानी जयपुर में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की एंट्री रविवार देर रात तक हो गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को शहर में इसके असर से भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
रविवार को दिनभर बारिश से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. एक दिन पहले शनिवार को दिन का तापमान 35.4 डिग्री था, रविवार को यह गिरकर 29.8 पर आ गया.
जालोर में सबसे ज्यादा नुकसान
बाड़मेर और जालोर के रास्ते आए बिपरजाय ने जालोर जिले में सबसे ज्यादा नुकसान किया है. वहीं सिरोही और पानी में भी जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश
माउंट आबू – 14
शिवगंज (सिरोही) – 13
सिवाना (बाड़मेर) – 11.14
गोगुन्दा (उदयपुर) – 7.5
कोटड़ा (उदयपुर) – 3.8
