चिंतपूर्णी (ऊना). ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के तलवाल गांव में दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने के बाद गांववासी दहशत के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं. हालांकि गांव में तेंदुए की मौजूदगी से कोई घटना की कोई सूचना नहीं मिली है. लेकिन, गांववासियों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है.
इससे पहले कुठेड़ा खैरला गांव के आसपास भी कई बार तेंदुआ देखा गया जा चुका है. उसके बाद अब तलवाल गांव में तेंदुआ दिखने से लोग डर के साए में जी रहे है. ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के उपप्रधान नरिंद्र सिंह गोल्डी ने बताया कि मंगलवार दोपहर को तलवाल गांव के कुछ लोगों ने तेंदुए को खेतों में घूमते हुए देखा. गांव में तेंदुए की मौजूदगी पता चलते ही वहां पर गांववासियों का जमावड़ा लग गया. जिसे देखकर तेंदुआ डरकर पहले तो झाड़ियों में छिप गया.
बच्चे स्कूल जाने में कर रहे हैं आनाकानी
उन्होंने ने बताया कि जब से गांव के बच्चों को यहां तेंदुआ होने की बात चली है, बच्चे उसके डर के कारण स्कूल जाने में आनाकानी कर रहे हैं. गांव की महिलाएं और पुरुष भी खेतों में जाने से घबरा रहे हैं. वहीं गांव के पशुपालकों सहमे हुए हैं. उन्हें आशंका है कि तेंदुआ किसी पशु पर हमला कर उसे शिकार बना सकता है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि गांववासियों को तेंदुए की समस्या से जल्द निजात दिलाई जाए. उन्होंने कहा कि तेंदुए को पकड़ने के लिए यहां पर पिंजरे लगाए जाए.