ऊना. पुलिस थाना हरोली के तहत दुलैहड़ गांव में शनिवार की रात को गांव के कुछ युवक ने मिलकर एक युवक को मार मार कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक व्यक्ति की पहचान विपिन (34) पुत्र सुरजीत सिंह निवासी दुलैहड़ के रूप में हुई है. विपिन पर हमला कर हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मारपीट का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में तुंरत कार्यवाही करते हुए तीन लोगों को नामजद किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर शाम विपिन निवासी दुलैहड़ अपने घर के पास खड़ा था. इसी दौरान गांव के कुछ युवकों ने विपिन पर हमला कर दिया. विपिन के शोर मचाने पर हमलावर मौके से फरार हो गए. विपिन के परिजन उसे हरोली अस्पताल ले जा रहे थे कि लहुलुहान हालत में उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पिछले रोज गांव के कुछ युवकों द्वारा विपिन के साथ मक्की के खेत में जाने को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन शनिवार रात विपिन ने फिर से बहस की. उसके बाद विपिन प हमला कर दिया गया. मामले की पुष्टि डीएसपी हरोली अजय राणा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.