जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है.
शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा केन्द्र सरकार आम जनता को गुमराह करके अपना स्वार्थ साधने में मशगूल है. लेकिन जनता अब भाजपा कि कथनी व करनी ,चाल व चरित्र से भलीभाँति परिचित हो चुकी है. जिसके चलते इस वर्ष हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे प्रदेश में पंजाब कि तरह भाजपा का सफाया होना निश्चित है.
उन्होनें कहा कि चुनावी बेला नज़दीक आते देखकर भाजपाइयों ने बरसाती मेंढकों कि तरह टरटराना शुरू कर दिया है. कभी त्रिदेव सम्मेलन बुलाकर अपने नेताओं को देवताओं के समतुल्य बनाकर पेश किया जा रहा है, तो कभी परिवर्तन यात्रा का शोर मचाकर जनता में अपना ही उपहास उड़ाया जा रहा है. भाजपाई किस मुँह से जनता के बीच जाने का साहस जुटा रहे है. ये बहुत हैरान करने वाली बात है.
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा नेताओं में जरा भी शर्म होती तो उन्हे जनता से चुनावी वायदे पूरे नहीं कर पाने के लिये माफी मांगनी चाहिये थी. प्रदेश की जनता ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हिमाचल सरकार के विकास कार्यों का दर्पण दिखा दिया है. प्रदेश की जनता की बेरुखी देखकर भाजपा नेता गण अपना होशोहवाश खो बैठे व आपस में ही कई जगह उलझ गये.
दीपक शर्मा ने स्वच्छ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि स्वच्छ भारत का नारा देकर व इसके नाम पर जनता के अरबों रुपए लुटाने वाले और कैमरे के सामने झाड़ू उठाकर सफाई का ढोंग रचने वाले भाजपाई आजकल हिमाचल में जगह जगह सरकारी सम्पतियों ,सार्वजनिक जगहों व सड़कों के किनारों को अपने जुमलों से लेपापोती कर रहे हैं.
दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं को झूठी बातें करने के बजाय अपने तीन साल की कारगुजारियों पर तर्को व तथ्यों पर बात करनी चाहिये.
शर्मा ने प्रेस नोट में कई सवालों के जवाब मांगा है. उनमें, 15 लाख का क्या हुआ? महंगाई काबू क्यों नहीं हुई? देश के जवानों को पाकिस्तान और देश के किसानों को भाजपा सरकारों ने क्यों गोली मारी? बेरोज़गारी क्यों ख़त्म नहीं हुई? पेट्रोल-डीजल के दाम क्यों कम नहीं हुए? कश्मीर में हालात क्यों बद से बदतर हो गया? प्राथमिक शिक्षा के बजट में किसने भारी कटौती की? चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा में व्यावधान क्यों डाला? धारा 356 क्यों ख़त्म नहीं हुई. उन्होनें भाजपा से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कही