नई दिल्ली. देश की रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को राजस्थान के जोधपुर से सुखोई एसयू-30 MKI में उड़ान भरी. सुखोई में उड़ान भरने से पहले सीतारमण का टेस्ट हुआ और उन्होंने वायुसैनिकों के लिए निर्धारित जी-सूट भी पहना.
इस उड़ान के दौरान वह तकरीबन 45 मिनट तक आसमान में रहीं. निर्मला सीतारमण लड़ाकू विमान सुखोई उड़ान भरने वाली पहली महिला रक्षा मंत्री बन गईं हैं. उनके इस उड़ान का मकसद सेना के अलग-अलग अंगों की तैयारियों और कार्यप्रणाली को समझना है. इससे पहले निर्मला पोकरण में टैंक की सवारी भी कर चुकी हैं.
सुखोई 30 MKI का ये वेरिएंट रुसी सुखोई एसयू 30 का मॉडिफाइड वर्जन है. रक्षा मंत्री इस लड़ाकू विमान की पिछली सीट पर सवार थीं. 31 स्क्वार्डन लॉयन को इसकी उड़ान भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.