नई दिल्ली. अब रक्षामंत्री के साथ तीनों सेना के अध्यक्षों की बैठक रोजाना होगी. रक्षामंत्री सीतारमन ने कार्ययोजना को जल्द-से-जल्द अमल में लाने के लिए यह फैसला लिया है. पहले, सप्ताह में एक बार तीनों सेना के अध्यक्ष के साथ रक्षा मंत्री बैठक करते थे.
नए फैसले के बाद अब रोजाना सुबह तीनों सेनाध्यक्ष और रक्षामंत्री की मुलाकात होगी. सात सितंंबर को निर्मला सीतारमन ने रक्षामंत्री का पदभार ग्रहण किया था. यह पहली बार है जब कोई महिला देश की पूर्णकालिक रक्षामंत्री बनी है.
इसके साथ ही रक्षा खरीद परिषद की बैठक सप्ताह में एक बार करने का निर्णय लिया गया है. रक्षा खरीद परिषद, सैन्य सामानों की खरीद की अनुमति देती है. इसमें रक्षा मंत्री के साथ तीनों सेना के अध्यक्ष, रक्षा सचिव एवं अन्य अधिकारी शामिल होते हैं. इस फैसले के बाद रक्षा संबंधी साजो-सामान की खरीददारी में भी तेजी आयेगी.