शिमला. पंजाब में मिली बड़ी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी देश के कई राज्यों में तेजी से सक्रिय हो रही है. इस साल के अंत में होने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर पार्टी का खास फोकस है.
कुल्लू पहुंचें केजरीवाल
आज यानी 25 जून को आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धर्मशाला, मंडी व हमीरपुर के बाद अब कुल्लू में राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ पहुंचे.
प्रदेश की जयराम सरकार पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कुल्लू कॉलेज गेट से लेकर ढालपुर तक 300 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली ओर लोगों को संबोधित किया. केजरीवाल और मान ने आज प्रदेश की जयराम सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली व्यवस्था के मुद्दो को उठाया. इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे.
इससे पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में बदलाव के नारे के साथ ऐलान कर चुकी है कि वो प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जो सरकार व नेता शिक्षा, स्वास्थ्य पर कुछ नहीं करते है उन्हें सरकार चलाने को कोई हक नहीं है.