मंडी (सरकाघाट). सुरेश जसवाल को महाविद्यालय के सामने तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने और तताहर से बरछवाड तक बैरिकेडिंग लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशाल सकलानी ने कहा कि इससे पहले कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत करवाया गया. बैरिकेडिंग लगाने के लिए कहा गया क्योंकि प्रशासन ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया.
सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है
परिणामस्वरूप दिन प्रतिदिन महाविद्यालय के पास सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. विशाल सकलानी ने कहा कि पुलिस मात्र टारगेट पूरा करने के लिए ही चालान न काटे और स्थायी रूप से अधिकारी महाविद्यालय में तैनात किए जाएं. वहीं इकाई अध्य्क्ष प्रिंस शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद जागरूकता अभियान चलाएगी. जिसके तहत सभी से हेलमेट पहनने, तेज रफ्तार वाहन न चलाने तथा अन्य सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूक किया जाएगा.
पूरी खबर पढ़े : सरकाघाट में कॉलेज के गेट के सामने बाइक सवार ने छात्र-छात्राओं को रौंदा
ज्ञापन सौंपते समय डीएसपी ने कर्ण गुलेरिया भी मौजूद थे. उन्होंने भी परिषद की मांगों को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि अति शीघ्र महाविद्यालय के समीप बैरिकेडिंग की जाएगी तथा सुबह और शाम अधिकारी भी तैनात किए जाएंगे. इस मौके पर साहिल, विजय, आंचल, प्रियंका, सनी, अंकुश और अभिनय सहित 53 कार्यकर्ता मौजूद रहे.