मंडी(सरकाघाट). नगर में घंटों लगे जाम से परेशान लोगों ने बाइपास की मांग को जोरों से उठाया है. सरकाघाट उपमंडल मुख्यालय पर प्रतिमाह बढ़ रही वाहनों की संख्या, ऊपर से न कोई पार्किंग स्थल होने और साथ ही व्यापारियों द्वारा सड़क के किनारे सामान लगाने से प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है. इसी समस्या के स्थायी हल के लिए यहां बाइपास की मांग जोर पकड़ने लगी है.
15 सालों से अटका बाइपास
करीब 15 साल पहले उद्योग मंत्री रंगीला राम ने बाइपास के लिये प्रारूप तैयार किया था जिसके बाद वहां के लोगों में आस जगी थी, उसके बाद 2009 नये लोक निर्माण मंत्री बने विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह ने भी इसपर कार्य शुरू किया था लेकिन फिर उनसे यह पद ले लिया गया. जिसके बाद से न तो कभी इस बारे में किसी ने बात की और न ही कोई काम शुरू हुआ. अब आलम यह है कि घंटो-घंटो कई किलोमीटरों तक जाम लगता है.
इस बारे जब विभाग के अधिशासी अभियंता एमआर राणा से बात की गई तो बताया कि विभाग के पास वर्तमान में बाइपास बनाने कि कोई योजना नहीं है शीघ्र ही इसका प्रारूप तैयार करवा कर उच्चाधिकारियों की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.