मंडी(करसोग). क्षेत्र में अलग जिला बनाने की मांग फिर से उठने लगी है करसोग विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम से गुहार लगाई है की करसोग क्षेत्र को जिला का दर्ज देकर लोगों को हो रही विभिन्न परेशनियों से छुटकारा दिलाएं.
कई मर्तबा मांग करने के बाद भी आज तक यह क्षेत्र जिला नहीं बनाया गया. जिसका की क्षेत्र की जनता को मलाल है करसोग विधनसभा क्षेत्र बरसात और सर्दियों में कुछ समय के लिए अपने जिला मुख्यालय से कटा रहता है लोगों को सैकड़ो मिल का सफर तय करने पर अपने मुख्यालय पहुंचना पड़ता है.
करसोग के परलोग, सराहन, गवालपुर, स्याज बगड़ा, तेबन, महोग, शाहोट, नाज, शाकरा, तत्तापानी, कानू, सोमकोठी आदि अनेक ऐसी पंचायते है जो जिला मुख्यालय से 150 और 200 किलोमीटर दुरी पर है इसके इलावा सवा लाख का आंकड़ा पार कर चुकी करसोग की आबादी को अपने कार्य करवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.