जयसिंहपुर (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश यूथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने माननीय मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में शारीरिक शिक्षा और योग विश्व विध्यालय खोले जाने की मांग की है. हिमाचल प्रदेश के युवाओं को शारीरिक शिक्षा बीपीएड डीपीएड और योग शिक्षा करने के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर हो कर अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता है.
कई अभिभावक अपने बच्चों को प्रदेश से बाहर भेजना नहीं चाहते तो कई पढाई का खर्च बहन नहीं कर सकते है. जिस कारण से कई युवाओं के सपने साकार नहीं होते विदेशियों में बढ़ती हुई. योग शिक्षा की जिज्ञासा इस क्षेत्र में टूरिज्म और रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवा सकते हैं.
जिसके के लिए नवनिर्मित विधान सभा क्षेत्र जयसिंहपुर उपयुकत स्थान है. जहां पर सभी मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकती है. उनका ये भी कहना है कि आज तक कोई भी बड़ा शिक्षण संस्थान या तो हमीरपुर और पालपुर तक ही सिमित रहे है. जयसिंहपुर क्षेत्र जी जनता कई बार केंद्रीय विद्यालय की मांग कांगड़ा चम्बा के सांसद शांता कुमार से भी कर चुकें हैं. मगर उनको अभी तक निराशा ही हाथ लगी है सांसद होने के नाते उनकी तरफ से चंगर क्षेत्र को कोई बड़ा संस्थान नहीं मिला. जनता पूर्व विधायक यादविंदर गोमा के समय भी प्रमुखता से उठाने की मांग कर चुकी है. मगर आमजन को हमेशा निराशा ही हाथ लगी इस बात का आमजन और बेरोजगारों में मलाल है कि सांसद होने के नाते कुछ नहीं मिला. वहीं प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार और भाजपा के ही सांसद और विधायक होने से क्षेत्र वासियों ने विधायक रविंदर धीमान के उम्मीदों के पुल बांध रखे हैं.