शिमला. आज प्रदेश में विभागीय परीक्षा बोर्ड के सचिव ने कहा कि विभागीय परीक्षाओं का आयोजन हिमाचल प्रदेश, फेयरलॉन्ज शिमला द्वारा आगामी 23 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक किया जाएगा. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वित्तीय प्रशासन पर्चा संख्या-1 का आयोजन शिमला के अलावा मंडी तथा धर्मशाला में भी किया जाएगा.
गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, हिमाचल प्रदेश वन सेवा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, सभी राजपत्रित व अराजपत्रित अधिकारी (अधीक्षक ग्रेड-दो), वरिष्ठ सहायक, आबकारी एवं कराधान निरीक्षकों समेत तमाम प्रशासनिक पदों के लिये ये परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारी, राज्य विद्युत बोर्ड के अभियन्ताओं व पर्यटन विकास निगम के वरिष्ठ प्रबन्धकों और सहायकों के लिए भी परीक्षाओं का आयोजन भी इसी दौरान किया जायेगा। सिविल इंजीनियर के पद के लिए भी विभागीय परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
इच्छुक व्यक्ति, परीक्षाओं के आवेदन पत्र तथा समय सारणी हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.