सिरमौर(पाछाड़). जिला सिरमौर प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक दलीप सिंह नेगी द्वारा शनिवार को शिक्षा खंड राजगढ़ के तहत धरोटी स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया.
इस दौरान राजकीय उच्च स्कूल धरोटी व प्राथमिक स्कूल धरोटी के सभी जरुरी दस्तावेजों की चेकिंग भी की गई, जिसमें सभी दस्तावेज संतोषजनक पाए गये. उन्होंने दोपहर के भोजन बनाने के भवन का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने राजकीय उच्च स्कूल धरोटी के गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा के परिणाम व राष्ट्रीय स्तर तक खेलकूद गतिविधियों की सराहना भी की. स्कूल प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने बताया की इस दौरान प्रारंभिक उप शिक्षा निदेशक दलीप सिंह नेगी के साथ प्रारंभिक जिला खेल आधिकारी एडीपीओ सिरमौर रमेश सारेक भी उपस्थित थे.