ऊना (शिलाई). विकास खण्ड शिलाई की ग्राम पंचायत अजरौली में एक के बाद एक धांधलियों की शिकायतें सामने आ रही है. पहले पंचायत के वार्ड सदस्य तथा अब पंचायत के उप प्रधान ने विकास खण्ड अधिकारी को शिकायत पत्र देकर चौंका दिया है. उपप्रधान ने विकास खण्ड अधिकारी से शिकायत कर विकास कार्यों में हो रही धांधलियों की जांच करने की मांग की है.
जमकर हो रही है धांधली
अजरौली पंचायत के उप प्रधान नरेन्द्र सिंह ने विकास खण्ड अधिकारी, शिलाई को एक लिखित शिकायत की है. शिकायत पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनके पंचायत में मनरेगा व अन्य विकास कार्यों में जमकर घांधली हो रही है. शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि पंचायत के साथ विभाग के अधिकारी भी इन धांधलियों में मिले हुए हैं. मौके पर बिना काम हुए फर्जी मस्टल रोल पर मूल्यांकन कर पैसे दिये जा रहे हैं. मनरेगा के कार्य में मशीनरी का प्रयोग कर कार्य किया जा रहा है.
उपप्रधान नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने विकास खण्ड अधिकारी को शिकायत की है तथा मामले की जांच कर योजनाओं के री-एसेसमेन्ट(दोबारा आंकलन) करने की मांग की है. उन्होने कहा कि यदि आरोप गलत पाये गये तो वह पद से त्याग पत्र देंगे. बशर्ते जांच होने तक कोई नया मस्टल रोल जारी न किया जाए.
उधर इस संबध में विकास खण्ड अधिकारी शिलाई सुदर्शन कुमार ने उप प्रधान के लिखित शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जाएगी और यदि कोई गड़बड़ी सामने आया तो दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.