नई दिल्ली. बैडमिंटन की दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाली पीवी सिंधु विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने से चूक गई. जापान की ओकुहारा ने पीवी सिंधु को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है. हारने के बावजूद पीवी सिंधु ने अपने बेमिसाल खेल से लोगों का दिल जीत लिया. इस बार भारत ने विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में दो पदक हासिल किए हैं. पीवी सिंधु ने रजत पदक हासिल किया वहीं सायना नेहवाल ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.
भारत की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया. तीन गेम और तकरीबन 2 घंटे तक चले मुकाबले में जापान की निजोमी ओकुहारा ने 19-21, 22-20, 20-22 से सिंधु को हरा दिया. दोनों खिलाड़ियों ने अंत तक हार नहीं मानी. 2016 के रियो ओलिंपिक में महिला एकल बैडमिंटन के फाइनल में पीवी सिंधु दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना मारिन से हार गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी किया है कि ‘वैल प्लेड सिंधु, पूरे भारत को तुम पर गर्व है, तुम बधाई की पात्र हो’.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी सिंधु और सायना को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि ‘आपने अच्छा प्रदर्शन किया भारत को आप पर और आपके द्वारा जीते गए पदकों पर बहुत गर्व है’. साथ ही अविश्वसनीय जीत के लिए जापान के ओकहारा को बधाई दी. वीरेंद्र सहवाग भी बिना बधाई दिये नहीं रह पाए उन्होंने कहा कि ‘यह बेहद रोमांचक मैच था. भारत को तुम पर गर्व है पीवी सिंधु तुम भारतीय युवाओं के लिए एक रोल मॉडल हो.