नई दिल्ली. पंचायत टाइम्स की लाइव टीम गुजरात के खेड़ा जिला में जा पहुंची. जहां के भाजपा सांसद से हमारे संवाददाता कुमार गौरव ने खास बातचीत की है. सांसद ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. नडिआद विधानसभा से पहले विधायक चुन कर आने वाले देव सिंह चौहान ने 2014 में सांसद का चुनावा जीता. उन्होंने माना कि 2012 में भाजपा इस क्षेत्र में कमजोर थीं. उन्होंने कहा कि 6 में से केवल 2 ही विधानसभा सीट पर भाजपा को जीत मिली थी. वहीं वह दावा करते हैं कि इस बार हमारी तैयारी अच्छी है और इस बार अधिक सीटें लाकर दिखाएंगे.
‘राहुल गांधी रहेंगे बेअसर’
सांसद ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति कभी नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम विकास की राजनीति करने वाले हैं. सबका विकास सबका साथ कहने वाले लोग हैं. राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा राहुल गांधी के यहां एक्टिव रहने से कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह कहना ‘विकास पागल हो गया है’ ऐसा बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना
मोदी की तारीफ करते हुए सांसद कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने पूरे देश में बढ़िया काम करके दिखाया है. जिसका फायदा हमें जरूर मिलेगा. उन्होंने बताया कि जिस तरह से देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चल रही है, ठीक उसी तरह गुजरात में ‘मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना’ चलाई हुई है, जिससे ग्रामीणों को बहुत फायदा हुआ है.
आरक्षण के नाम पर बरगला रही है कांग्रेस
पाटीदार आंदोलन के बारे में उनकी राय है कि पाटीदार हमेशा से भाजपा के समर्थक रहे हैं, हां कुछ युवा जरुर भ्रमित होकर कांग्रेस की तरफ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को मूर्ख बना रही है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने साफ मना कर दिया है कि 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण नहीं मिल सकता है.
जीएसटी में कोई कमी होगी तो ठीक की जाएगी
देव सिंह चौहान ने जीएसटी की तारीफ की उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी में कोई परेशानी होगी तो हमारी सरकार का दिल खुला है हम उसमें बदलाव करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी जैसे ही केंद्र में गए हैं उससे गुजरात और भाजपा का विकास हुआ है क्योंकि गुजरात के सीएम अब पीएम बन गए हैं. उन्होंने अमित शाह के बेटे कंपनी के फायदे वाले मुद्दे पर भी उनका बचाव करते दिखे.