शिमला. राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मंगलवार को राजभवन में हिमालच प्रदेश के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की. उन्होंने सिरमौर के मेलियां गांव में धर्मस्थल में रखी धार्मिक पुस्तकों को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग
हिमाचल प्रदेश मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संयोजक के.डी. हिमाचली ने कहा कि राज्य में सभी समुदायों के लोग सौहार्दपूर्ण माहौल में एक साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो, इसलिए आवश्ययक है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.
तीन तलाक पर बने कड़ा कानून
मंच ने राज्यपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में तीन तलाक पर लोकसभा से कड़ा कानून बनाने की मांग की गई है. उन्होंने यह भी मांग की है कि तीन तलाक के मामले में पीड़ित महिलाओं को बनने वाले नए कानून के अनुसार मुआवजा दिया जाए.