बिलासपुर. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने बिलासपुर में आयोजित आभार रैली में खुद को संघ का पूर्व प्रचारक बताया. उन्होंने 1962 के भारत-चीन युध्द को याद करते हुये कहा कि चीन के इरादे कभी ठीक नहीं हो सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की वजह से रुके हुये काम शुरू किये जा रहे हैं, पिछले 50 सालों में जोगेन्द्रनगर से आगे रेलवे-लाइन नहीं बन पायी लेकिन अब मानूपल्लू से लेह-लद्दाख तक के लिये रेलवे लाइन पर काम शुरू हो गया है. उन्होंने 60 नये नेशनल हाई-वे पर काम शुरू करवाने का श्रेय पीएम मोदी को दिया. उन्होंने कहा कि हम रैली करके मोदी जी का आभार नहीं कर सकते हैं. आभार तो तब होगा जब आगामी चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री को शपथ दिलाने पीएम मोदी खुद शिमला आयेंगे.
धूमल : स्पेशल स्टेट का दर्जा वापस लौटाने के लिये आभार
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भाखड़ा-नांगल डैम विस्थापितों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आपका आभार करने के लिये आभार रैली आयोजित हुई है. उन्होंने बिलासपुर को देव-भूमि और वीर-भूमि बताया. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में स्वतंत्रता से पूर्व और उसके बाद भी देश के लिये शहादत देने की परंपरा रही है. दूसरे विश्व युद्ध में वीरता के लिये यहीं के भंडारी राम को विक्टोरिया क्रास से सम्मानित किया गया था.
हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटगरी का दर्जा देने और जीएसटी में मिली छूट के लिये धूमल ने पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा “कांग्रेस ने हिमाचल से स्पेशल स्टेट का दर्जा का छीना था, उसे आपने वापस दिया जिससे राज्य को हजारों करोड़ों को लाभ मिलेगा.” साथ ही उद्योगों को 10 सालों के लिये दी गयी छूट के लिये धूमल ने पीएम मोदी का आभार जताया.
50 प्लस के नारों को 60 प्लस करके दूंगा
उन्होंने कहा “जब-जब आपके चरण हिमाचल में पड़ते हैं आपके दर्शन करने और आपका आशीर्वाद पाने के लिये जनता उमड़ती है.” उन्होंने, 27 अप्रैल को नरेन्द्र मोदी के शिमला दौरे का असर वहां 16 जून को हुये नगर निगम चुनाव पर पड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आपके आने की वजह से 31 साल बाद शिमला नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर का पद भाजपा ने जीता. उन्होंने आगे कहा, आने वाले चुनाव के लिये 50 प्लस के नारों को 60 प्लस करके दूंगा.
भारत माता की जय! वन्दे मातरम! के नारे के साथ धूमल का भाषण समाप्त हुआ.