हमीरपुर. प्रदेश सरकार की आचार संहिता से ठीक पहले की जा रही घोषणाओं और कैबिनेट की बैठकों पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने चुटकी ली है. धूमल ने कहा कि सरकार के पास न तो पैसा है और न ही समय, लेकिन फिर भी जल्दबाजी में घोषणायें करने में जुटी है. ताकि लोगों को रिझाया जा सके.
साथ ही धूमल ने प्रदेश प्रभारी सुशील शिंदे को भी चुनौती दी कि वह साबित करके दिखाये कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एमपी, सांसद और मैने रोड़े अटकाए हैं. वास्तव में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के चलते ही मेडिकल कॉलेज का काम अटका है.
पूर्व सीएम धूमल ने कांग्रेस प्रभारी सुशील शिंदे के बयान पर पलटवार करते हुए चुनौती दी कि शिंदे सबित करें कि बीजेपी ने मेडिकल कालेज के लिए काम रूकवाया. बल्कि कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के कारण सीएम वीरभद्र सिंह स्वयं नहीं चाहते कि यहां पर कॉलेज बन सके, उल्टा कांग्रेस के नेता बीजेपी पर आरोप लगा रहे है.
एम्स पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा केन्द्र सरकार को घेरने के मुद्दे पर धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एम्स के लिए भूमि तो ऑफर कर दी थी, लेकिन बाद में औपचारिकतायें पूरी नहीं की. लेकिन अब एम्स का शिलान्यास हो रहा है तो कांग्रेस को चुभन हो रही है.