हमीरपुर(सुजानपुर). मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सुजानपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गर्मजोशी से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. धूमल ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया है.
सुजानपुर में पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने कहा कि घोषणा पत्र कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा है क्योंकि पिछली बार के घोषणा पत्र के भी 109 वायदो को छुआ तक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इस बार का घोषणा पत्र भी एक छलावा है. धूमल ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी भत्ते पर राजनीति कर रही है. घोषणा पत्र में किसानों के कृषि ऋण माफी पर धूमल ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी किए गए दृष्टिपत्र में हर मुद्दे को लेकर अपना मत दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सच में ऋण माफी करना चाहती थी तो पहले ही क्यों नहीं किया.
शिंदे और धूमल की चुटकी
कांग्रेस प्रभारी सुशील शिंदे के द्वारा शिमला में घोषणा पत्र जारी किया गया. उसके बाद धूमल के मुख्यमंत्री चेहरा घोषित होने में शिंदे ने कांग्रेस की बयानबाजी को प्रमुख कारण बताया. इसी मुद्दे पर चुटकी लेते हुए धूमल ने कहा कि शिंदे मेरे अच्छे मित्र हैं और उनकी शुभकामनाएं मेरे साथ हैं.