मंडी. पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि कांग्रेस रूपी जहाज डूब रहा है. यह बात उन्होंने मंडी जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पंडोह में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. धूमल यहां पर सदर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने आए हुए थे. उनके साथ मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम भी मौजूद रहे.
सदर विधानसभा क्षेत्र का विशेष महत्व
धूमल ने कहा कि पंडित सुखराम के परिवार को कांग्रेस पार्टी में अपमान सहने को मिला और अब भाजपा में उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है. सदर विधानसभा क्षेत्र पूरे प्रदेश में अपना एक विशेष महत्व रखता है और इस बार यहां पर कमल का फूल खिलेगा. उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा को भारी मतों से जिताने का आहवान भी किया.
कांग्रेस पर हमला
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सदर से भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. अनिल शर्मा ने कहा कि सीएम वीरभद्र सिंह को उनके पांच प्यारों ने घेर रखा था और सीएम उन्हीं के इशारों पर काम करवाते थे जबकि उन्हें लड़-झगड़ कर काम करवाने पड़ते थे. जो सीएम के पांच प्यारे हैं उन्होंने जमकर सत्ता की मलाई खाई है.