कसौली(सोलन). कसौली की शांत वादियों में अशांति फैलाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा, ये शब्द दिलीप सिंह ने कसौली थाना में बतौर थाना प्रभारी का कार्यभार संभालने के बाद कही. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये कार्य किया जायेगा.
नवनियुक्त थाना प्रभारी ने कहा कि कसौली पुलिस 24 घण्टे कार्य करेगी, ड्रग्स कण्ट्रोल किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारा जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गैंबलिंग पर नकेल कसने के लिए विशेष टीमों का गठन किया जाएगा. पर्यटन नगरी होने के कारण यहां बाहर से आने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखी जायेगी साथ ही थाना क्षेत्र में जो भी लोग कानून के साथ खिलवाड़ करेंगे उन पर शिकंजा कसा जायेगा.
कल्याण सिंह इससे पहले सपरून चौकी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे. उससे पहले धर्मपुर, कंडाघाट थानों में भी अपनी सेवायें दे चुके है. आर्मी से रिटायर्ड होने के बाद पुलिस महकमे मे अपनी सेवाएं दे रहे है दलीप सिंह शामती में जिम ट्रेनर के मर्डर केस मे आरोपियों को सलाखों तक पहुंचाने मे अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं. दलीप सिंह ने कल्याण सिंह की जगह पर कसौली थाना के एसएचओ का कार्यभार संभाला है.