नई दिल्ली. India-Pakistan Ceasefire को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के हालिया बयान के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री Narendra Modi की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस महासचिव Jairam Ramesh ने सोशल मीडिया पर कहा कि ट्रंप लगातार यह दावा कर रहे हैं कि उन्होंने Indo-Pak Ceasefire में मध्यस्थता की, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे।
ट्रंप ने हाल ही में एक बार फिर कहा कि उन्होंने India-Pakistan Conflict को रोकने में अहम भूमिका निभाई और व्यापारिक कूटनीति का इस्तेमाल कर एक संभावित nuclear war को टाल दिया। कांग्रेस ने इस बयान को लेकर सीधे सवाल दागते हुए पूछा – क्या यह सब ट्रंप की कल्पना है या सच का आधा हिस्सा?
जयराम रमेश ने लिखा कि 21 दिनों में 11वीं बार ट्रंप दावा कर चुके हैं कि उन्होंने संघर्ष विराम कराया। मोदी जी कब जवाब देंगे?” उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि “हमने चार दिन के intense तनाव को शांत किया।
कांग्रेस का आरोप: ट्रंप के दोस्त मोदी चुप क्यों हैं ?
जयराम रमेश ने आगे कहा कि ट्रंप के दावों को अमेरिकी अदालतों में भी पेश किया गया, जहां उनके Commerce Secretary ने यही बात दोहराई कि trade leverage के जरिए भारत-पाक युद्ध को रोका गया। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए पूछा – “क्या ट्रंप अब वही कर रहे हैं जो मोदी जी अक्सर करते हैं?”
सरकार का रुख: कोई तीसरी पार्टी नहीं
सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय ने बार-बार साफ किया है कि India-Pakistan Ceasefire किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं, बल्कि bilateral dialogue से हुआ था। भारत हमेशा से किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका से इनकार करता आया है।
हालांकि, ट्रंप के लगातार दावों से कांग्रेस को सरकार पर हमला करने का मौका मिल रहा है। पार्टी का कहना है कि foreign policy और national security जैसे मुद्दों पर सरकार की पारदर्शिता जरूरी है।
