कांगड़ा. विकास प्रखंड परागपुर की पंचायत डाडासीबा का एक गांव तियामल में एक युवक को अपनी मां को पीठ पर लाद कर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा. दरअसल इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क गायब है इसलिये कोई वाहन गांव में अंदर तक नहीं आता है. यह समस्या उन सभी गांवों की हैं जो आज भी सड़क से महरूम है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव तियामल निवासी मोनू शर्मा की माता को सुबह 7 बजे सांप ने काट लिया. गांव में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण लगभग डेढ़ किलोमीटर तक मोनू अपनी मां को कन्धे पर लादकर मुख्य सड़क तक ले आया. वहां से गाड़ी करके अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच पाई. मोनू शर्मा ने बताया कि पिछले दो बर्षों से सड़क निर्माण कार्य के लिए लोग पंचायत के चक्कर काट रहे हैं और हर बार पंचायत से लोगों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता. सड़क न होने के कारण बरसात में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
इस मामले पर पंचायत प्रधान का कहना हे कि सड़क के लिए फंड देरी से आने के कारण रास्ते का निर्माण नहीं हो सका है. अब जल्दी ही इसे बनाया जाएगा.