शिमला. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को मौसम की खराबी के चलते रामपुर बुशहर के शिंगला हेलीपैड पर इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. दरअसल देवव्रत आज काजा दौरा पर जाने वाले थे.
उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे काजा के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान भरी. लेकिन अचानक हुए मौसम की खराबी के कारण उन्हें दोपहर करीब 12:40 पर इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा. यहां से राज्यपाल रामपुर बुशहर स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. यहां कुछ घंटे आराम करने के बाद, करीब 3:30 बजे वापस शिमला के लिए रवाना हो गये. इस दौरान उनके साथ सलाहकार प्रो शशिकांत शर्मा मौजूद रहे.