नई दिल्ली. कुछ ही दिन में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. केंद्र सरकार और विपक्ष अपने-अपने प्रत्याशी उमीदवारों को जीताने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति चुनाव में भी राजनैतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गयीं हैं. पांच अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अंतिम चार दिनों में 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है.
हालांकि, निर्वाचन आयोग ने दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से चार पत्रों को खारिज कर दिया है. नामांकन पत्रों के साथ उसमें मतदाता-सूची की प्रमाणित प्रति नहीं लगाई गई थी, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने इन प्रत्याशियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी.
बता दें कि कांग्रेस ने विपक्षी उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर 11 जुलाई को एक बैठक बुलाई है. जिसमें अटकलें लगाई जा रही है कि इस बैठक के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम साफ हो सकता है. जदयू सहित 18 विपक्षी पार्टियां इस बैठक में भाग ले सकती हैं. उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चार जुलाई को शुरू हुई और इसकी आखिरी तारीख 18 जुलाई है. इससे पहले राजग और विपक्ष को अपने उम्मीदवार घोषित करने हैं.
इस संबंध में भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा,”अब तक कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी ने कोई नाम नहीं दिया है.” उन्होंने कहा कि नामों पर चर्चा हो सकती है और संभवत: किसी नाम पर मंजूरी भी दी जा सकती है.
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है . वह लगातार दो बार इस पद को संभाल चुके हैं.
 
								 
         
         
         
        