कुल्लू. विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी उम्मीदवारों के खर्च पर निर्वाचन आयोग के अधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अपने खर्च का पूरा रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं और व्यय पर्यवेक्षक इन रिकॉर्ड्स की जांच भी कर रहे हैं. कुल्लू जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के खर्च के रिकॉर्ड के निरीक्षण के लिए व्यय पर्यवेक्षक ने 28 अक्तूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों का कार्यक्रम बनाया है.
इसी निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत व्यय पर्यवेक्षक डा. चितरंजन दास ने 28 अक्टूबर को कुल्लू और मनाली विस क्षेत्रों के उम्मीदवारों का व्यय रिकॉर्ड जांचा. मनाली में निरीक्षण के दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जीत राम द्वारा रिकार्ड प्रस्तुत न करने का कड़ा संज्ञान लेते हुए व्यय पर्यवेक्षक ने जीत राम को नोटिस जारी किया है. डा. चितरंजन दास ने 29 अक्टूबर को बंजार और आनी में भी उम्मीदवारों के खर्च के ब्यौरे की जांच की.
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दूसरे चरण में 2 नवंबर को कुल्लू में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और मनाली में तीन बजे से शाम पांच बजे तक, 3 नवंबर को बंजार में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और आनी में तीन बजे से सायं पांच बजे तक रिकॉर्ड का निरीक्षण किया जाएगा.
तीसरे चरण में 6 नवंबर को कुल्लू में सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और मनाली में तीन बजे से शाम पांच बजे तक, 7 नवंबर को बंजार में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक और आनी में तीन बजे से शाम पांच बजे तक उम्मीदवारों के खर्च के विवरण का निरीक्षण किया जाएगा.