धर्मशाला. कांगड़ा के उपायुक्त सीपी वर्मा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जिला के सभी अधिकारियों को दिशा निर्दश दिये गये है कि वीवीपेट का शत प्रतिशत इस्तेमाल किया जाए. विधानसभा भोरंज क्षेत्र में जो चुनाव हुआ था उसमें वीवीपेट का इस्तेमाल किया गया था. अब पहली बार पूरे हिमाचल व गुजरात में होने वाले चुनावों के दौरान इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
उन्होने कहा कि इस वीवीपेट के माध्यम से जो मतदाता होगा उसको यह सुविधा होगी कि वह जो वोट डाल रहा है व किसके हक में हो रहा है. इस बात का पता वीवीपेट मशीन से मतदाता को लग जाएगा और किसी प्रकार का संदेह संशय या शक उसके मन में नहीं रहेगा. क्योंकि वीवीपेट मशीन में सात सेकैंड के लिये उम्मीदवार का नाम उसका क्रम संख्या व उसका चुनाव निशान मशीन में देख सकता है.
हर एक पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जाएगा
उन्होने आगे बताया कि इस वीवीपेट मशीन को विधानसभा के हर एक पोलिंग बूथ पर पहुंचाया जाएगा और यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग अवलोकन कर सके और इसकी कार्यप्रणाली से अवगत करवा सकें. विभिन्न प्रकार के 26 मोडूल और सॉफ्टवेयर है और आरओ प्रणाली से ही चुनाव की सारी प्रक्रिया का आंकलन और मुल्यांकन इसी प्रक्रिया से किया जाएगा. चुनावों के दौरान किसी भी तरह का कार्यक्रम करने के लिये उसकी इजाज़त भी आनलाईन ही दी जाएगी. आफलाईन किसी भी तरह के कार्यक्रम की इजाज़त नहीं दी जाएगी.