हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड यूनियन के कर्मचारियों ने मांगों को पूरा करवाने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. कर्मचारी पिछले कई सालो से पेंशन लगाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही कॉट्रेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी भी स्थाई नौकरी की मांग करते रहे हैं, लेकिन आज तक इनकी मांगों को नहीं माना गया.
विशाल धरना-प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदर्शन के दौरान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाडा ने दो टूक शब्दो में सरकार को चेताया और कहा कि पांच सितंबर को शिमला सचिवालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड के 48 श्रेणियों के कर्मचारियों के वेतनमान को कम करने और उनकी विसगतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री से दो महीने पहले मांग की गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्यवाही करने के आदेश दिए थे. परन्तु बिजली बोर्ड में कार्यरत उच्च अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं और कर्मचारियों का शोषण कर रही है. अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.