बिलासपुर(घुमारवीं). घुमारवी उपमंडल के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर घुमारवीं बाजार में सफेदे के पेड़ काटने के लिए 17 तारीख को बिजली बाधित रहेगी. इसकी जानकारी सहायक अभियन्ता देशराज शर्मा ने देते हुए बताया कि सुबह नौ से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी.