जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करार्इ गर्इ है. इसकी सूचना मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जेट एयरवेज का यह विमान 125 यात्रियों को लेकर लेह से दिल्ली जा रहा रहा था. दिल्ली में ट्रैफिक कंजेशन के कारण विमान को दिल्ली से जयपुर डायवर्ट किया गया. इसके बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करार्इ गर्इ.
सूचना के अनुसार विमान में बीस मील का ही फ्यूल बचा था.विमान में कम र्इंधन होना एक गंभीर लापरवाही माना जाता है.हालांकि विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और सभी ने राहत की सांस ली.